मोहन पाटीदार को मिला योगिनी अवार्ड

शि.वा.ब्यूरो, भोपाल एडूजी लाइफ संस्था द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय योगिनी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का विशाल आयोजन भोपाल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मंदसौर जिले की सुवासरा विकास खंड की योगाचार्य मोहन पाटीदार को योग के विशेष कार्यों के लिए, प्रचार प्रसार एवं प्रशिक्षण के लिए योगिनी अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है मोहन पाटीदार विगत 20 वर्षों से शासकीय माध्यमिक विद्यालय सुवासरा में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। आप महिला सशक्तिकरण ,नशा मुक्ति अभियान तथा बच्चों के साथ सामान्य जनों को भी योग शिक्षण देकर निरंतर निशुल्क सेवा कार्य कर रही हैं। इस उपलब्धि पर सुवासरा के शिक्षा जगत ने बहुत-बहुत बधाई दी है।

Comments