एमएफए द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग के एमएफए द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने माँ शाकुम्बरी विश्वविद्यालय के परीक्षा फल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। घोषित किये गये परीक्षा परिणाम में एमएफए द्वितीय सेमेस्टर में ड्राइिंग एंड पेंटिंग से कनिका वर्मा ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, महरीन अंजुम और पलपल गोयल ने संयुक्त रूप से 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान एवं शीतल रानी ने 81.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमएफए द्वितीय सेमेस्टर में अप्लाईड आर्टस से अमीषा वाधवा और केशव गर्ग ने संयुक्त रूप से 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, जिज्ञासा जोशी ने 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा वैष्णवी शर्मा ने 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। एमएफए द्वितीय सेमेस्टर टेक्सटाइल एंड डिजाइनिंग में अहिंसा जैन ने 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा मुस्कान हरित ने 78.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एमएफए द्वितीय सेमेस्टर फैशन एंड डिजाइनिंग में शिवांगी ने 81 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान नीशु त्यागी ने 80.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा मुस्कान मलिक और नीशु ने संयुक्त रूप से 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

श्री राम कॉलेज के ललित कला विभाग के निदेशक डॉ मनोज धीमान ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की तथा विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका की सहराना की। इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के ललित विभाग के विभागाध्यक्षा मीनाक्षी काकरान एवं प्रवक्ता रजनीकांत, बिन्नू पुंडीर, अनु नायक, रीना त्यागी, मयंक सैनी, अजित मन्ना और सोनी श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।
Comments