सहारनपुर में सैनिक स्कूल की स्थापना के प्रयास शुरू

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिले में सैनिक स्कूल की स्थापना किए जाने के उत्तर प्रदेश के शासन के निर्देशों के तहत यहां सैनिक स्कूल बनाए जाने के प्रयास शुरू हो गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक हर्षदेव स्वामी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के जिन 16 जिलों में सैनिक स्कूल बनाए जाने का निर्णय लिया है उसमें सहारनपुर जिला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि इसके लिए पीपीपी यानि प्राइवेट पार्टनरशिप माडल के तहत स्कूल की स्थापना की जाएगी।ध्यान रहे सहारनपुर जिले में अभी कोई भी सैनिक नहीं है। ऐसा स्कूल बन जाने से जहां जिले की विशेष पहचान बनेगी वहीं युवाओं के सेना में भर्ती होने का सपना भी साकार हो सकेगा।

Comments