सचिन गुप्ता, खतौली। दुकान मालिक ने अपने साथियों के साथ मिलकर विकलांग किराएदार की दुकान को खुर्द-बुर्द करते हुए दुकान में रखा सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। पीड़ित का कहना है कि यदि उसकी समस्या का समाधान नहीं किया तो वह अपने परिवार के साथ पलायन करने के साथी आत्महत्या करने को मजबूर होगा।
ढाकन चौक निवासी विकलांग अतीक ने पुलिस को बताया कि वह दुकान में चारा मशीन लगाकर अपना व अपने परिवार की आजिविका को चला रहा था। दुकान मलिक दुकान को जबरन खाली कराने व लगातार जान से मारने की धमकी देता चला आ रहा है, जिसके सम्बन्ध में पीडित ने एक वाद न्यायालाय में सिविल जज जूनियर डिवीजन मु० नगर में दायर किया था। मान्य न्यायालय के आदेश पर कमीशन द्वारा मौके का निरिक्षण किया गया था ।उक्त वाद विचाराधीन है। और उक्त वाद में अग्रिम कार्यवाही के लिए 16/09/2024 नीयत है। परन्तु दिनाक 10/09/2024 की रात्रि दुकान स्वामी ने अपने साथियों के साथ मिलकर दुकान में लगी कुट्टी मशीन व रखा चारा व दुकान पर लगा गेट और दुकान में रखा गल्ला जिसमे प्रार्थी की दुकानदारी के दो तीन हजार रुपये थे चोरी कर लिए हैं। दुकान को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। पीड़ित की आजिविका चलाने का एक यही साधन था। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर आजिविका का साधन वापस कराने की गुहार लगाइए। पीड़ित का कहना है कि यदि उसकी आजीविका का साधन वापस नहीं दिलाया गया तो वह अपने परिवार के साथ पलायन करने तथा आत्महत्या करने को मजबूर होगा।