कामरेड सुरेंद्र कुमार जैन की स्मृति में द्वादश विशाल रक्तदान शिविर आयोजित
शि.वा.ब्यूरो, खतौली। नगर के श्री‌ कुन्दकुद  जैन इंटर कॉलेज के तत्वाधान में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी स्व० कामरेड  सुरेंद्र कुमार जैन प्रख्यात बैंकिंग ट्रेड यूनियन लीडर,पूर्व चेयरमैन नगरपालिका परिषद खतौली व श्री कुन्दकुद  जैन एजुकेशन एसोसिएशन खतौली के पूर्व अध्यक्ष की पुण्य स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कराया गया। यह लगातार लगने वाला बारहवां रक्तदान शिविर है। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश चन्द्र जैन सराफ की। शिविर उद्धघाटन सुधीश प्रकाश जी  निदेशक टिकोला शुगर मिल ने किया। मुख्य अतिथि के पद को डा.एन.के. बंसल तथा डा. मुकेश जैन वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ ने सुशोभित किया। ज्ञान के दीप का प्रज्वलन कुंज बिहारी डा. ईश्वर चंद्रा मुकेश एडवोकेट आर.पी. शर्मा पंकज जैन,संजय जैन, दीपक भैंसी ने किया।
मंचासीन अतिथियों ने कामरेड सुरेंद्र जैन के चित्र के समक्ष भावांजलि प्रकट की। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलाचरण व णमोकार महामंत्र के पाठ से किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के  प्रबंधक राजीव जैन बैंक वाले तथा मुकेश जैन महलका वालों ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण अंग वस्त्र तिलक तथा शाल व प्रतीक चिन्ह भेंट करके आत्मीय  सम्मान किया। कार्यक्रम निर्देशन प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने किया। रक्तदान शिविर का सफल संयोजन प्रमोद मोतला तथा मनोज जैन ने किया कार्यक्रम संचालन. राजकुमार प्रवक्ता ने किया। 
उपस्थित सम्मानित अतिथियों ने अपने उद्धबोधन  में बताया कामरेड सुरेंद्र जैन ने अपना जीवन मानव सेवा के लिए समर्पित कर रखा था उन्होंने सदा दूसरों की सेवा को प्राथमिकता दी। उनकी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित करना एक सार्थक कार्य है। रक्तदान जीवन का सर्वश्रेष्ठ कार्य है। इसके द्वारा रक्तदाता तीन व्यक्तियों के जीवन का बचाव करता है। रक्तदान मोटापे से बचाव करता है तथा कोलेस्ट्रॉल  घटाता । हृदय व लीवर ठीक रहता है। आयरन लेवल संतुलित रहता है। नए ब्लड सेल बनते हैं। ब्लड सर्कुलेशन बेहतर बनता है शिविर में लगभग 400 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। राजीव जैन,संजय जैन, मुकेश जैन तथा प्रधानाचार्य अनुराग जैन ने भी सभी आगंतुकों  का तथा विद्यालय परिवार का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मनोज आढती जगदीश भाटिया मुनेश जैन नमन शशांक महलका आशु जैन सुनील ठेकेदार बबलू टिकरी तेजराज सुशील मंडी, सरदार बिल्लू, रजनीश सराय., मनोज सराफ, सुधीर मुखिया, नवीन औषधि, अनुपम आढती, मनोज महलका सुरेंद्र घड़ी, सतेंद्र बस, हर्ष एडवोकेट, नितिन, सुशील सिलो, सहित सर्व समाज के लोग रहे। समस्त विद्यालय परिवार ने शिविर के सफल आयोजन में सहयोग किया।


Comments