सहारनपुर में डेंगू ने दी दस्तक, दो मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जनपद में डेंगू ने अपनी दस्तक दे दी है। जनपद में एक 12 साल के बच्चे सहित दो मरीज डेंगू संक्रमित मिले है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डेंगू संक्रमित एक 12 साल का बच्चा सरसावा के कुंडा गांव का रहने वाला है जबकि दूसरा संक्रमित शहर के नेहरू नगर कॉलोनी का निवासी है। जिसकी उम्र 25 वर्ष है। जनपद में दो डेंगू संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अब पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। बता दे कि पिछले साल भी  जिले में डेंगू ने बडा कहर बरपाया था। अबकी मिले  दोनों संक्रमितों की डेंगू जांच राजकीय मेडिकल कॉलेज में हुई थी। जिसकी रिपोर्ट में डेंगू के लक्षण मिले हैं। डेंगू का पता लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के घर पहुंची और वहां पर एंटी लार्वा आदि का छिड़काव कराया। साथ ही लोगों को जागरूक भी किया। दोनों मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post