गौरव सिंघल, सहारनपुर। मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में पोषण अभियान के अन्तर्गत गठित जिला पोषण समिति एवं जिला कन्वर्जन समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान पोषण ट्रैकर पर मेजरिंग एफिशिएंसी होम- विजिट THR डिस्ट्रीब्यूशन की फीडिंग तथा अन्य सभी घटकों की फीडिंग प्रत्येक माह शत- प्रतिशत करने के निर्देश दिए। पोषण ट्रैकर पर चिन्हित कुपोषित तथा अति कुपोषित बच्चों को वीएचएसएनडी पर लाकर उनकी स्वास्थ्य जांच तथा आवश्यकता पड़ने पर सीएचसी- पीएचसी/ एनआरसी संदर्भित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने प्रत्येक VHSND सत्र पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने समस्त वेइंग स्केल लेकर सत्र पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। देवबंद में NRC की समीक्षा में देवबंद द्वारा कोई भी बच्चा विगत तीन माहों में एडमिट नहीं किया गया है जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रोष व्यक्त किया गया। सुमित राजेश महाजन ने हॉट कुक फूड के अंतर्गत समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बर्तनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने एनआरएलएम विभाग को जनपद में स्थापित 7 THR इकाइयों में गुणवत्तापूर्ण पोषाहार का उत्पादन सुनिश्चित करने के साथ ही उनका समय से वितरण भी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को आंगनबाड़ी केन्द्रों के कायाकल्प, लर्निंग लैब तथा सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 18 मानकों के अनुसार अवसंरचना संबंधी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित
वित्तीय वर्ष 2023- 24 में स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्र भवन के निर्माण के संबंध में भी समय अंतर्गत तथा गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु समस्त खंड- विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रवीण कुमार, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, जिला कार्यक्रम अधिकारी नन्दलाल प्रसाद, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा पोषण समिति के समस्त सदस्य, जनपद के समस्त सीडीपीओ उपस्थित रहे।