शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जनपद में आम जनमानस व विद्यार्थियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह कि निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात अतुल कुमार चौबे के पर्यवेक्षण तथा यातायात उपनिरीक्षक इन्द्रजीत सिंह के नेतृत्व में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज यातायात पुलिस द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में यातायात उपनिरीक्षक पुष्पेन्द्र कुमार द्वारा विद्यार्थियों व अध्यापकों को जागरूक करते हुए बताया गया कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिये तथा नाबालिग बच्चों को वाहन नही चलाना चाहिये साथ ही अपने परिजनों को भी बताये कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। प्रतिवर्ष सडक दुर्घटनाओं में बहुत लोगों की मृत्यु हो जाती है तथा बड़ी संख्या में लोग घायल हो जाते हैं, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने तथा निर्धारित गतिसीमा में ही वाहन को चलाने से सड़क दुर्घटनाओं तथा उनमे होने वाली क्षति को कम किया जा सकता है।
यातायात पुलिस द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि यदि कोई सड़क दुर्घटना होती है तो दुर्घटना में घायल की हरसंभव मदद करनी चाहिये तथा उसे समय से अस्पताल पहुचाना चाहिये, जिससे उसकी जान बच सके क्योंकि दुर्घटना होने के पश्चात पहले घंटे को गोल्डन आवर कहा जाता जिसमें घायल व्यक्ति की सहायता करने से उसकी जान बचने की संभावना बढ़ जाती है। सहायता करने वाले को गुड सेमेरिटन (नेक दिल व्यक्ति) की संज्ञा दी जाती है।यातायात पुलिस द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई व जागरुकता हेतु पोस्टर पंपलेट का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य नितिन कुमार व रूबी तेवतिया सहित विद्यालय के अध्यापक उपस्थित रहे।