फीस को लेकर अभिभावकों ने कुंद कुंद जैन प्राइमरी स्कूल में किया हंगामा

सचिन गुप्ता, खतौली। कुंद कुंद जैन प्राइमरी स्कूल में अभिभावकों ने फीस बढ़ाने तथा विलंब शुल्क लगाने पर हंगामा शुरू कर दिया।  स्कूल पर यह हंगामा काफी देर तक चला। अभिभावकों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की चेतावनी दी।

कस्बे में जीटी रोड स्थित डाकखाने वाली गली में कुंद कुंद जैन प्राइमरी स्कूल स्थित है।  बुधवार की सुबह अचानक स्कूल में हंगामा खड़ा हो गया। बच्चों की फीस जमा करने पहुंचे अभिभावकों का आप था कि स्कूल द्वारा बच्चों की फीस बढ़ाने के साथ ही विलंब शुल्क भी वसूला जा रहा है जो की पूर्णतया अवैध है। बच्चों के अभिभावक पहले से ही परेशान है और उन्हें अधिक परेशान करने का काम किया जा रहा है उन्होंने स्कूल पर हंगामा किया। अभिभावकों ने अवैध रूप से वसूले जा रहे रुपयों की शिकायत उच्च अधिकारियों से  की। स्कूल की प्रधानाचार्य रितु कश्यप ने बताया कि समय से फीस जमा करने के लिए बार-बार अभिभावकों को कहा जाता है, लेकिन तब भी लापरवाही बरती जाती है। एक और जहां फीस बेहद सामान्य है वहीं विलंब शुल्क भी मात्र 100 रूपये प्रति माह का रखा गया है। यह व्यवस्था सब पर समान रूप से लागू होती है।

Comments