मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। तारापुर के प्रथमपल्ली क्लब की दुर्गा पूजा 56वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। इस बार मंडप दक्षिणेश्वर के कालीमंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसके अलावा लाइटिंग में भी खास सरप्राइज है। क्लब के सदस्यों ने मंगलवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इस वर्ष की पूजा के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
प्रेस वार्ता में पूजा समिति के अध्यक्ष गोपेंद्र चौधरी, संपादक सुदीप चक्रवर्ती ने बताया कि इस बार क्लब 56वीं पूजा का आयोजन कर रहा है और इस मौके पर कुछ खास सरप्राइज होंगे। उन्होंने कहा कि पूरा मंडप दक्षिणेश्वर मंदिर के मॉडल पर बनाया जाएगा। न केवल बाहरी बल्कि भीतरी मंडप भी मूल दक्षिणेश्वर मंदिर जैसा होगा। उन्होंने कहा कि इसमें टैगोर श्री रामकृष्ण, श्रीमा सारदा देवी, स्वामी विवेकानन्द की मूर्तियाँ होंगी। दक्षिणेश्वर के मूल मंदिर में जहां मां काली की मूर्ति है, इसका मतलब मां दुर्गा की मूर्ति होगी। उन्होंने कहा कि मंडप के सामने का द्वार भी दक्षिणेश्वर के मुख्य द्वार जैसा दिखना चाहिए। इसके अलावा लाइटिंग में दक्षिणेश्वर का स्पर्श होगा। उन्होंने कहा कि इस बार लाइटिंग में खास सरप्राइज है। उन्होंने कहा कि मंडप पर पड़ने वाली रोशनी बदलती रहेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य द्वार पर जहां रोशनी पड़ेगी, वहां दक्षिणेश्वर की मां काली का स्वरूप दिखेगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा और भी सरप्राइज होंगे, जो दर्शकों को आकर्षित करने में सक्षम होंगे।