डिवाइडर से टकराकर एक बुलेट सवार की मौत

गौरव सिंघल, सहारनपुर। दून हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर एक बुलेट सवार की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। छुटमलपुर-दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुलेट बाइक सवार युवक की डिवाइडर से टकराकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हरिद्वार जनपद के रुड़की गंग नहर कोतवाली की हाइडल कॉलोनी निवासी कृष्ण चंद्र भट्ट (35) पुत्र चंद्र बल्लभ भट्ट अपने एक साथी के साथ देर रात देहरादून से रुड़की जा रहा था। बताया गया कि बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र में जैसे ही यह लोग गणेशपुर फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कृष्ण चंद गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि उसका साथी सुरक्षित रहा।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने कृष्ण चंद को फतेहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर रात में ही परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने बताया कि पंचनामा भरने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post