मेपल्स एकाडमी में तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड्स शिविर आयोजित

सचिन गुप्ता, खतौली। मेपल्स एकाडमी में विद्यार्थियों ने अनुशाशन एवं सौहार्द की भावना का विकास करने के लिए हिंदुस्तान स्काउट एवं गाइड एसोसिशन डा मनोज सिंधी एवं मिस श्वेकता राठी (एसओसी) सहारनपुर मंडल की देखरेख से तीन दिवसीय स्काउट एवं गाइड शिविर आयोजित किया। 

शिविर का शुभारंभ ध्वज शिष्टाचार से हुआ। जिसमें कक्षा 5 से 12 तक के बच्चों ने उत्‍साहपूर्वक प्रतिभाग किया। पहले दिन स्काउट गाइड्स से संबंधित नियमों और अनुशासन की जानकारी दी गई। इसके बाद अलग अलग समूह बनाकर अनेक क्रियाकलाप कराए गए। फन गेम एवं बड़े बच्चों को मंकी ब्रिज कमांडो क्रासिंग, ग्लाइडिंग स्काउट का इतिहास, नियम प्रतिज्ञा व प्रार्थना भी कराई गई। विद्यार्थिंयों ने सुंदर सुंदर तंबुओं का निर्माण किया। उन्होंने विभिन्न राज्यों की पोशाक पहनकर अपने अपने राज्यों  के लोकगीतों पर नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य गरिमा सिंह ने कहा कि स्का‍उट एवं गाइड्स का उददेश्य  बच्चों की शारीरिक एवं मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक क्षमताओं के साथ एक जिम्मेदार नागरिक भी बनना है। स्काउट एवं गाइड्स अनुशासित रहकर किसी भी परिस्थिति में दूसरो की सहायता करने के लिए हमेशा तत्‍पर रहता है। वे मन, वचन और कर्म से शुद्ध रहकर सच्ची निष्ठा से कर्त्तव्य को पूरा करते हैं । विद्यालय के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक आकाश भाटी का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के निर्देशक विपिन सिंघल एवं सोनम सिंघल ने विद्यार्थियों द्वारा स्काउट एवं गाइड्स शिविर में किए गए प्रदर्शन की सराहना कर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया ।
Comments