सांसद इमरान और विशेष समुदाय पर अभद्र टिप्पणी का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार

गौरव सिंघल, देवबंद। एक युवक द्वारा वक्फ संशोधन कानून को लेकर विशेष समुदाय और सांसद इमरान मसूद पर अभद्र टिप्पणी की गई। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे गुस्साए लोगों ने आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर दो बार कोतवाली का घेराव किया। पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और बाद में आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार कर लिया। 

वीडियो में मोहल्ला कायस्थवाड़ा शिव चौक निवासी युवक अभय टंडन उर्फ तनु टंडन वक्फ संशोधन बिल को लेकर धर्म विशेष और कांग्रेस के सहारनपुर सांसद इमरान मसूद को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। वीडियो के वायरल होने के बाद लोगो में रोष पनप गया और लोग इकट्ठा होकर कोतवाली पहुंचे और हंगामा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस ने नगर के कलीम चौधरी की तहरीर पर आरोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में रिर्पोट दर्ज की है। आरोपी अभय टंडन उर्फ तनु को उत्तराखंड के भगवानपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

Comments