मालगाड़ी की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

गौरव सिंघल, देवबंद। मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एक व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ा है। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से नाजुक हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आया था। उसका एक हाथ भी कट गया था और सिर पर भी गहरी चोट लगी थी। उसके पास से कुछ भी ऐसा नहीं मिला। जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। पुलिस मृतक की शिनाख्त करने की कोशिश में लगी है। 

Comments