छेड़छाड़ के आरोपी को गिरफ्तार किया

गौरव सिंघल, देवबंद। नाबालिग से छेड़छाड़ के एक वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग से छेड़छाड़ करने और शिकायत करने पर उसकी मां के साथ मारपीट करने के वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दो आरोपी अभी फरार है। जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त को क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बचीटी गांव निवासी उसामा, सलमान और असगर पर घर में घुसकर नाबालिग बेटी के साथ छेड़छाड़ करने और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने एक आरोपी उसामा को साखन नहर की पुलिया से गिरफ्तार कर लिया है।

Comments