शि.वा.ब्यूरो, शिमला। राजकीय संस्कृत महाविद्यालय तुंगेश में आज NSS के छात्र छात्राओं द्वारा पौधारोपण किया गया। NSS प्रभारी प्रो. विनोद कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को इस बाबत प्रेरित किया और वन विभाग के कर्मचारियों का धन्यवाद किया। प्राचार्य डॉ. रमेश शर्मा ने सभी छात्र छात्राओं को वन के महत्व के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि ये हम सभी का सौभाग्य है कि हम प्रकृति की गोद में ही वास करते हैं। प्रो.उषा शर्मा ने भी छात्र छात्राओ को इस पहल के लिए शुभकामनाएं व बधाइयां दी और कहा कि इस प्रकार के कार्य महाविद्यालय परिसर को नहीं बल्कि प्रकृति व हम सभी को सुरक्षा प्रदान करते हैं। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अनेक प्रस्तुतियां दीं।
राजकीय संस्कृत महाविद्यालय में NSS के छात्र छात्राओं ने किया पौधारोपण