शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में बी0 फार्मा के छात्र-छात्राओं ने डा0 अब्दुल कलाम इन्टर टैक्निकल यूनीवर्सिटी स्पोट्र्स फैस्ट, 2024-25 के जोनल लेवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल जीतकर जिले व काॅलेज का नाम ऊँचा किया। संस्थान के निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने बताया कि दौड प्रतियोगिता 4 चरणों में हुई थी और इसमें 6 जिलों के धावकों ने सहभागिता की थी, जिसमें एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने बताया कि छात्रों को पढाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रूची रखनी चाहिए, जिससे कि उनका सर्वागीण विकास होता है व इस ओर से भी कैरियर का निर्माण किया जाता है। उन्होंने कहा कि एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेेशनल स्टडीज में छात्र हित को देखते हुए स्पोट्र्स फैस्ट में अपने छात्र भेजता रहा हैं और हमारें छात्र उत्कृष्ट प्रदर्शन करते है।
इस अवसर पर डाॅ0 वैशाली, डाॅ0 भूवनेन्द्र सिंह, डाॅ0 पोपिन कुमार, डा0 अनंत कुमार, रवि कुमार, कुलदीप सैनी, राबिया परवीन, संजीव रतन तिवारी, मिनाता, अनुराग कुमार, मो0 जुबैर, पीयूष, महिमा, सुबोध कुमार, सोनू कुमार, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, विकास, विनय, अश्वनी, सना जै़दी, एलिश व समस्त स्टाफ ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।
बता दें कि उक्त स्पोट्र्स फैस्ट 24-25 अक्टूबर को जोनल सेंटर मेरठ में आयोजित की गई थी, जिसमें बी0 फार्मा0 द्वितीय वर्ष के छात्र आर्यन सांडिल्य ने 800 मीटर की दौड में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल व सुहैल ने 200 मीटर दौड में द्वितीय स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल जीता। एसडी काॅलेज की छात्राओं ने भी बैडमिंटन मे द्वितीय स्थान के साथ सिल्वर मेडल जीता। इस अवसर पर डा0 अरविन्द कुमार व स्पोट्र्स गुरूओं ने विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह् प्रदान करके छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।