भारतीय रेल के तत्वाधान में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान आयोजित, मेरी सीट मेरा डब्बा थीम पर जागरूकता अभियान शुरू

शि.वा.ब्यूरो, नई दिल्ली। महात्मा गांधी के सपने को साकार करने और स्वच्छता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए 2 अक्टूबर को उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिए भारतीय रेल के तत्वाधान में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। भारतीय रेल के तत्वाधान में आज महात्मा गांधी का जन्मदिन स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर श्रमदान में भाग लिया। इस अवसर पर दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक  सुखविंदर सिंह ने भी उत्तर रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ श्रमदान में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर रेलवे के सम्बन्धित अफसरों ने महाप्रबंधक को स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों (सीटीयू), स्टेशन पर मशीनीकृत सफाई और स्वच्छता के संबंध में यात्रियों के फीडबैक के बारे में जानकारी दी गई। महाप्रबंधक द्वारा सफाईमित्रों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने परिवर्तित सीटीयू के निरीक्षण के दौरान पौधारोपण भी किया। उन्होंने स्टेशन पर थीमेटीक पेंटिंग को कमीशन भी किया। स्टेशन परिसर को साफ रखने में रेलवे के साथ सहयोग करने एवं यात्रियों को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया। स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए स्काउट्स एवं गाइड्स ने यात्रियों को जागरूक किया।



डीआरएम अफसरों ने बताया सभी स्टेशनों पर श्रमदान का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोच को साफ-सुथरा रखने में यात्रियों का सहयोग भी मांगा गया है। उन्होंने बताया कि कोचों को साफ रखने में यात्रियों का सहयोग लेने के लिए मेरी सीट मेरा डब्बा थीम पर जागरूकता अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि बायो टॉयलेट के उपयोग के लिए स्वच्छता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया है।  उन्होंने बताया कि प्रमुख स्टेशनों, रेलवे कॉलोनियों, विश्राम गृहों और शयनगृहों, रनिंग रूम, अस्पतालों और स्वास्थ्य इकाइयों में गंदगी-विरोधी नोटिस प्रदर्शित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि यात्रियों को पम्फ्लेट्स के माध्यम से स्वच्छता की शपथ दिलाई गई है। उन्होंने कहा कि सभी श्रेणियों में यात्रियों को पेपरलेस यात्रा के अधिक से अधिक उपयोग के लिए जागरूक कराया गया है। उन्होंने बताया कि टोलफ्री नम्बर 139 पर संदेश सहित स्वच्छता जागरूकता के बारे में यात्रियों से फीडबैक लिया गया है।


Comments