शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बेटियों के महत्व को समाज में जागरूक करने और उनके प्रति सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से के प्रेमपुरी स्थित जैन औषधालय में भव्य सामूहिक कन्या पूजन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लगभग 1500 कन्याओं का विधिवत पूजन किया गया और उन्हें प्रसाद, वस्त्र एवं उपहार भेंट किए गए। नव चेतना सेवा संस्थान द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम जनपद में पहली बार इतने बड़े स्तर पर हुआ और इसमें समाज के सभी वर्गों की कन्याओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कन्याएं समाज और परिवार की धरोहर हैं, उनका संरक्षण, शिक्षा और सम्मान समाज की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बेटियों के प्रति सम्मान बढ़ाने का संदेश जाता है और यह समाज में समानता और एकता को भी मजबूत करता है। नवचेतना सेवा संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट हरि ओम गोयल ने कहा, “इस आयोजन का उद्देश्य समाज में बेटियों को सम्मान दिलाना और उनके प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। बेटियां समाज की रीढ़ हैं, और उनका सम्मान और सुरक्षा करना हम सबकी जिम्मेदारी है।“ उन्होंने इस तरह के आयोजनों के माध्यम से समाज में बेटियों के महत्व को बढ़ावा देने और उनके प्रति समानता का व्यवहार करने पर जोर दिया।
जैन औषधालय में 1500 कन्याओं का भव्य सामूहिक पूजन कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में हरिद्वार से आए प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि कन्या पूजन सिर्फ धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि समाज का भी कर्तव्य है। बेटियों का सम्मान और उनकी सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने शास्त्र सम्मत तरीके से कन्याओं का पूजन किया, जिसमें कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर उनके चरण धोए गए, तिलक किया गया और आरती उतारी गई। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह थी कि इसमें समाज के सभी वर्गों और समुदायों की कन्याओं का समान रूप से पूजन किया गया। यह आयोजन सामाजिक समानता और सद्भाव का प्रतीक बना। इस आयोजन के माध्यम से सभी कन्याओं को सम्मान, प्रसाद, वस्त्र और दक्षिणा प्रदान की गई, जिससे एकता और समानता का संदेश समाज को दिया गया।
इस आयोजन को सफल बनाने में एडवोकेट हरिओम गोयल, एडवोकेट अंकित गोयल, पवन बंसल, डॉ. संजय अग्रवाल, सुभाष चंद्र अग्रवाल (शिक्षा विभाग), मनोज गर्ग (दाल मंडी), विवेक सिंघल , प्रवीण मलिक, विकास अग्रवाल, मनोज आचार्य, दिनेश वर्मा, रोहित जैन (नमकीन वाले), जितेंद्र कुमार (प्रेस वाले) ,राजीव चंदा, प्रवीण वर्मा, शिवम सोनू वैष्णव, कार्तिकेय विष्णु गर्ग, एडवोकेट मारूत मित्तल, नितिन कुमार, कुलदीप कुमार, अंकित ग्रोवर, गौरव वर्मा, कशिश गोयल, शिवा सैनी, मनीष कुमार, निकुंज सिंघल, राहुल शर्मा, सुधीर गर्ग, रविंद्र तालियान, सचिन शर्मा, राजीव कुमार, प्रवीण वर्मा, जयवीर चौधरी, सभासद प्रशांत चौधरी, सचिन बिल्टोरिया, और अभिषेक खन्ना (एडवोकेट) और गणमान्य व्यक्तियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस कार्यक्रम के दौरान समाज के हर वर्ग से बेटियों को एक समान रूप से सम्मानित किया गया। इसका उद्देश्य समाज में व्याप्त भेदभाव को खत्म करना और समानता की भावना को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के अंत में सभी कन्याओं को प्रसाद, भोजन और उपहार प्रदान कर विदा किया गया। इस आयोजन ने समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच और जागरूकता फैलाने का कार्य किया।