शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं एनसीईआरटी के आदेशों के अनुसार 4 दिसंबर 2024 को परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 किया जाना है। इसी क्रम में डायट प्राचार्य की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें मुजफ्फरनगर व शामली जनपद के डीआईओएस, बीएसए बीईओ, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) एसआरजी एवं एआरपी भाग लिया। डायट प्राचार्य ने सभी को निर्देशित किया कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के लिए प्रत्येक शनिवार को अभ्यास कराकर बच्चों को सर्वे के लिए तैयार किया जाए, ताकि हमारे दोनों जनपदों का रैंक उच्चतम स्तर तक पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सर्वे निष्पक्ष एवं इमानदारी के साथ आयोजित करने के लिए जनपद स्तरीय, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय कई टीमों के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा।
परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के सहायक जिला समन्वयक डॉ0 पंकज वशिष्ठ एवं डॉ विकिन ने बताया कि मुजफ्फरनगर जनपद के 134 विद्यालयों में एवं जनपद शामली के 118 विद्यालयों में यह सर्वे 4 दिसंबर को किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि यह सर्वे परिषदीय विद्यालयों, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, माध्यमिक, राजकीय, मदरसा, सीबीएसई आदि सभी स्कूलों में इस सर्वे को आयोजित कर जाएगा। इस अवसर पर डॉ. पूनम चैधरी, डॉ. विकास अग्रवाल, राजीव कुमार, जितेंद्र सिंह, श्रीपाल, डॉ. प्रीति माथुर आदि सभी डायट प्रवक्ता मुख्य रूप से मौजूद रहे।