प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को करेंगे नवनिर्मित नागरिक एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन

गौरव सिंघलसहारनपुर। जनपद के सरसावा में नवनिर्मित नागरिक एयरपोर्ट का 20 अक्तूबर दिन रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। सरसावा क्षेत्र में नवनिर्मित सिविल एयरपोर्ट के उद्घाटन की तारीख निश्चित होने के बाद एयरपोर्ट प्रशासन तैयारी में जुटा है। शासन से जिला प्रशासन को प्राप्त हुए कार्यक्रम में बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर, रविवार को सिविल एयरपोर्ट का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। बता दें, कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र पौराणिक नगरी वाराणसी स्थित सिविल एयरपोर्ट को विस्तारीकरण के पश्चात अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान किया गया है, जहां से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें आरंभ होंगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्तूबर को इसी का उद्घाटन करने के लिए वाराणसी में होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कुछ अन्य योजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे। जिसमें सरसावा स्थित सिविल एयरपोर्ट का भी उद्घाटन वर्चुअल तरीके से शाम को चार बजे के करीब किया जाएगा। उद्घाटन को वृहद स्वरूप प्रदान करने के लिए सिविल एयरपोर्ट सरसावा के परिसर में पंडाल लगाया जाएगा। जिसमें एक बड़ी एलइडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री द्वारा किए जाने वाले एयरपोर्ट के उद्घाटन का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। 

Comments