गौरव सिंघल, सहारनपुर। प्रदेश की अर्थव्यवस्था 01 ट्रिलीयन डॉलर बनाने के दृष्टिगत एवं जनपद वासियों को सरकार की ऋण योजनाओं में प्रगति लाने के लिए जिलाधिकारी मनीष बंसल ने अनूठी पहल प्रारम्भ की। यह कार्य जिला प्रशासन एवं जिला अग्रणी बैंक के समन्वय से किया जा रहा है। एक छत के नीचे सभी बैंकों के प्रतिनिधियों एवं सरकार द्वारा विभागों में संचालित योजनाओं हेतु ऋण संबंधी सुविधाओं को यथाशीघ्र उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह लोन मेला प्रारम्भ किया जा रहा है। जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक प्रवीण जमुआर ने बताया कि जनपद में बृहद लोन मेला का आयोजन 25 अक्टूबर 2024 को जश्न बैंक्वेट हॉल मैदान दिल्ली रोड पर प्रातः 10ः00 बजे से सांय 04ः00 बजे तक होने जा रहा है। इस लोन मेले में कृषि से संबंधित सभी प्रकार के ऋण, एमएसएमई से संबंधित ऋण (मुद्रा ऋण, ओडीओपी, एमवाईएसवाई, पीएमएफएमई, पीएम सूर्यघर, पीएम विश्वकर्मा, पीएम स्वनिधि) के लिए आवेदन किया जाएगा एवं प्राथमिकता के आधार पर ऋण आवेदन की प्रक्रिया प्रारम्भ कर यथाशीघ्र ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
जश्न बैंक्वेट हॉल में बृहद लोन मेला 25 अक्टूबर को