गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह ने बताया कि रबी मौसम हेतु संकर शाकभाजी बीज वितरण कार्यक्रम जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय कम्पनी बाग में 29 अक्टूबर को प्रातः 11.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक आयोजित किया जायेगा, जिसमें कृषक भाईयों द्वारा शाकभाजी बीज के अन्तर्गत संकर पत्तागोभी, संकर फूलगोभी, संकर टमाटर, संकर शिमला मिर्च एवं संकर प्याज के उच्च गुणवत्तायुक्त बीज प्राप्त कर समय से पौध तैयार कर शाकभाजी की खेती की जा सके। गमपाल सिंह ने बताया कि इसके साथ ही कृषक बंधुओं को शाकभाजी की खेती के विषय में तकनीकी जानकारी भी उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने बताया कि कृषक बंधु नियत तिथि को समय से स्वयं उपस्थित होकर निःशुल्क एवं उच्च गुणवत्तायुक्त संकर शाकभाजी बीज प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि जिन कृषक भाईयों को शाकभाजी बीज की आवश्यकता हो वे उद्यान विभाग के पोर्टल www.dbt.uphorticulture.in पर ऑन-लाईन पंजीकरण करा सकते है। उन्होंने बताया कि लाभार्थी का चयन प्रथम आवक प्रथम पावक एवं उपयुक्तता के आधार पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंजीकरण हेतु आधार कार्ड, अधिकतम छः माह पुरानी खतौनी की नकल, बैंक पास बुक की फोटोप्रति, मोबाइल नंबर, दो पासपोर्ट साईज फोटो आदि प्रपत्र आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कृषक किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला उद्यान अधिकारी मो0नं0 9719402532 एवं उद्यान निरीक्षक मो0नं0 8279766190 पर सम्पर्क कर सकते है।
संकर शाकभाजी बीज वितरण कार्यक्रम 29 अक्टूबर को