ओ-लेवल व सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण को ऑनलाइन आवेदन 30 अक्टूबर तक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी दीक्षा उपाध्याय ने बताया कि पिछड़ी जाति के शिक्षित बेरोजगार न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट एवं वार्षिक आय सीमा 1.00 लाख के अन्तर्गत जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को पिछडा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क ओ-लेवल एंव सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत द्वितीय चरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नवीन समय-सारिणी जारी कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि इच्छूक आवेदक 10 से 30 अक्टूबर तक वेबसाइट इंबाूंतकूमसंितमनचण्हवअण्पद  एवं वइबबवउचनजमतजतंपदपदहण्नचेकबण्हवअण्पद पर ऑनलाइन आवेदन करते हुए समस्त शैक्षिक व अन्य अभिलेखों के सहित हार्ड कॉपी को जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में 30 अक्टूबर तक जमा करा दे। उन्होंने बताया कि इसके लिए अन्य किसी माध्यम से आवदेन किये जाने की कोई व्यवस्था नही है। उन्होंने बताया कि उक्त के विषय में विस्तृत जानकारी उक्त बेबसाइट अथवा जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

Comments