मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत श्रीराम कॉलेज में मेंहदी प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर।  श्रीराम कॉलेज के शिक्षक शिक्षा संकाय में मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बेसिक साइंस, कृषि विज्ञान तथा ललित कला विभाग की छात्राआंे ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल रही तथा निर्णायक मंडल में श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन डा0 सुचित्रा त्यागी, बेसिक साइंस विभाग की डीन डा0 पूजा तोमर, गृहविज्ञान विभाग की डीन डा0 श्वेता राठी तथा ललित कला विभाग की विभागाध्यक्ष मीनाक्षी काकरान रही।

श्री राम कॉलेज मे आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता मे संस्थान की छात्राओं नें बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। सभी छात्राओं नें अपने हाथो पर अलग अलग सुन्दर मेहंदी रचा कर प्रतियोगिता जितने के अपनी पुर जोर दावेदारी प्रस्तुत की। इस प्रतियोगिता मे संस्थान की लगभग 50 छात्राओं नें प्रतिभाग किया जिनमे से विजेताओं में प्रथम स्थान संयुक्त रूप से नितिका बीएससी (कृषि विज्ञान) एवं आस्था वर्मा (बीसीए), द्वितीय स्थान पर प्राची (बीएससी (बेसिक साइंस), महिमा (बीएफए) तथा तृतीय स्थान पर जानवी (बीएड) और रिया धीमान बीएससी (बेसिक साइंस) ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार काजल रावत, अंजलि कुमारी बीएससी (कृषि विज्ञान), अलीना, (बीएफए) तथा तनु(बीएफए) को दिया गया।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज की प्राचार्य ने मेंहदी प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्राओं के हुनर को पहचान मिलती है। श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की डीन डा0 सुचित्रा त्यागी ने कहा कि सभी छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में कडी मेहनत की गई है। उन्होंने कहा कि छात्राओं द्वारा लगाई गई मेहंदी का डिजाइन रचनात्मक है। उन्होंने कहा कि भारत में मेंहदी महिलाओं द्वारा त्योहारों पर लगाई जाती है तथा यह स्वास्थ्य एवं समृद्वि का प्रतीक है। इस अवसर पर डा. जगमेहर गौतम, भानु प्रताप वर्मा, संदीप राठी, रीतु गर्ग, सपना सिंघल आदि उपस्थित रहे। 
Comments