राजस्व वसूली अभियान के तहत 60 लोगों के कनेक्शन काटे

गौरव सिंघल, देवबंद। विद्युत निगम अब ऐसे मकानों की विशेष रुप से चेकिंग करेगा  जिनके मकान तो बड़े हैं, लेकिन उनके मीटरों में रीडिंग लगातार कम आ रही है। राजस्व वसूली अभियान के तहत 528 उपभोक्ताओं के परिसरों को चैक किया गया। जिसमें से 60 लोगों के कनेक्शन काटे गए। इसमें बहुत से उपभोक्ता ऐसे भी पाए गए, जिनके मकान बड़े होने के बावजूद उनके मीटरों में रीडिंग कम आ रही है। उपखंड अधिकारी अनिल कुमार चौरसिया ने बताया कि मोहल्ला पठानपुरा, दगड़ा, नई आबादी, बेरियान और भायला फाटक पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जहां 71 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई से बचने के लिए मौके पर ही पैसे जमा कराए। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 13 लाख रुपये की राजस्व वसूली की गई। उपखंड अधिकारी ने उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि कनेक्शन कटने की कार्रवाई से बचने के लिए जल्द से जल्द बकाया जमा कराएं। क्योंकि बिजली चोरी रोकने के लिए चेकिंग और वसूली अभियान लगातार जारी रहेगा। अभियान के दौरान अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार सिंह, जेई रामकुमार, विजय कुमार शर्मा, मो. जीशान, संजय कुमार, गोविंद आदि मौजूद रहे।

Comments