पुलिस ने जब्त की 7 करोड़ की हेरोइन एवं याबा टेबलेट, तस्कर गिरफ्तार

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर कछार पुलिस ने कनकपुर पार्ट II, सिलचर और रामनगर, सोनाई में मादक पदार्थों के परिवहन के खिलाफ दो अलग-अलग विशेष अभियान चलाए और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 44 साबुन के डिब्बे बरामद किए जिनमें संदिग्ध रूप से 572 ग्राम हेरोइन थी और 10000 याबा टैबलेट थे। अख्तर हुसैन बोरभुयान, २० वर्ष, पुत्र, मोहम्मद ताजुद्दीन बोरभुयान, गाँव-नतुन रामनगर पार्ट I, पुलिस स्टेशन: सोनाई, कछार। काले बाजार में मादक पदार्थ की कीमत लगभग 07 करोड़ है। इस संबंध में अवैध परिवहन में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल रजिस्टर्ड नंबर AS ११U/७२४९ को जब्त कर लिया गया है।  मामले की आगे जांच जारी है। 

पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने कहा कि मामले की तहतक जाने के लिए सख्त कार्यवाही की जा रही है पुछताछ के बाद कानूनी कार्रवाई की जायेगी। उन्होने कहा कि दुर्गा पूजा में कछार पुलिस चप्पे चप्पे में तैनात की जायेगी। सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बहुत सुन्दर ढंग से की जायेगी। अंतर्राष्ट्रीय बंगलादेश की सीमा पर भी कङी निगाह रखी जायेगी। 

Comments