गौरव सिंघल, देवबंद। त्योहारों पर अवैध शराब कहर बरपा न करे, इसके लिए शासन के कड़े आदेशों का पालन करते हुए आबकारी विभाग हरकत में आ गया है। आबकारी विभाग ने क्षेत्र के कई गांवों में छापामारी की कार्रवाई की है। इस दौरान कई गांवों से 900 किलो से अधिक लाहन बरामद हुआ। हालांकि आरोपी फरार हो गए है। आबकारी निरीक्षक वरुण कुमार के नेतृत्व में टीम ने क्षेत्र के बास्तम, कुरलकी, भायला कलां, जड़ौदा जट्ट, बाबूपुर नगली, हाशिमपुरा और केंदूकी गांव में छापामारी की। इससे अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया।
जिला आबकारी अधिकारी करूणेन्द्र सिंह ने बताया कि जडौदा जट्ट और कुरलकी गांव में कई घरों से 900 किलो से अधिक लाहन और शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि बरामद लाहन को वहीं जंगल में नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अवैध शराब माफियाओं के विरुद्ध छापामारी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।