रामलीला में रामेश्वरम की स्थापना का सुंदर मंचन किया

गौरव सिंघल, देवबंद। श्री राम जानकी लीला मंचन समिति के तत्वधान में बीती रात श्री रामलीला का सुंदर मंचन दिखाया गया। जिसमें हनुमान जी द्वारा सुंदर लीला प्रस्तुत की गई। हनुमान जी द्वारा अशोक वाटिका को उजाड़ने, सीता खोज, लंका दहन और श्री राम द्वारा रामेश्वरम स्थापना की सुंदर लीला का दृश्य दिखाया गया। इस लीला में राज्य मंत्री बृजेश सिंह का समिति के पदाधिकारियों ने पटका, शोल उढ़ाकर और मोमेंटो देकर स्वागत किया।

मंत्री बृजेश सिंह ने कहा की श्री राम हमारे आदर्श है हम सबको श्री राम के आदर्शों को मानकर अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए  और उन्होंने सुंदर अभिनय देखकर कलाकारो का उत्साह वर्धन किया । कमेटी के अध्यक्ष लक्की वर्मा ने कहा कि हमें लीला देखने आए श्रद्धालुओं का अपार स्नेह मिल रहा है। निर्देशक नरेश शर्मा व सभी कलाकार बहुत सुंदर अभिनय कर रहे है । 
इस अवसर पर मार्ग दर्शक देवबंद नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, श्री निवास त्यागी, वैभव गर्ग, सरदार बालेंद्र सिंह, विकास त्यागी, राजीव गुप्ता, आलोक खटीक, ऋषि कपूर, दिनेश ऋषि, गुड्डू राठी, मनोज राणा, देवपाल राणा, राजेश अनेजा, सुमन धीमान, ईशान गौड़, विपिन गर्ग, अश्वनी सिंघल, लवली सूरी, बलदीप सिंह, मनोज बंसल, संजय सलूजा, विजेंद्र जौहरी, मनोज शर्मा, अभिनव गोयल आदि उपस्थित रहे।
Comments