आदिल नवाज़, मुजफ्फरनगर। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक गांधी कॉलोनी के रेस्टोरेंट में आयोजित की गई। इस बैठक में संस्थान ने शहरवासियों से अपील की कि वे इस दीपावली ऑनलाइन शॉपिंग के बजाय शहर के स्थानीय बाजारों से सामान खरीदें। बैठक में प्रमुख रूप से व्यापारी सुरक्षा फोरम के अध्यक्ष विश्व दीप गोयल बिट्टू ने कहा, “दीपावली खुशियों का त्योहार है, और इस मौके पर हमें अपने शहर के व्यापारियों का साथ देना चाहिए। जब हम शहर के बाजारों से खरीदारी करेंगे, तो न केवल बाजारों की रौनक बढ़ेगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।“ उन्होंने आगे कहा, “ऑनलाइन शॉपिंग से स्थानीय बाजारों और व्यापारियों को नुकसान हो रहा है, जबकि हमारे शहर में इतने सारे व्यापारी और कर्मचारी अपनी आजीविका के लिए पूरी तरह से बाजारों पर निर्भर हैं।“
बैठक के दौरान महामंत्री राजकुमार रहेजा और मनोज गुप्ता ने भी जोर देकर कहा कि शहर के बाजारों से सामान खरीदने से स्थानीय अर्थव्यवस्था को बड़ा फायदा होगा। “जब आपका पैसा शहर में ही सर्कुलेट होगा, तो इसका लाभ सभी को मिलेगा। बाजारों में काम बढ़ेगा, व्यापारियों का मुनाफा बढ़ेगा, और इससे पूरे शहर का विकास होगा,“ उन्होंने कहा की इससे शहरवासियों के बीच आपसी सामंजस्य और भाईचारा भी बढ़ता है, जो कि एक सशक्त सामाजिक ताने-बाने का निर्माण करता है। बैठक में कानूनी सलाहकार हर्षित गर्ग ने ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “ऑनलाइन शॉपिंग भले ही सुविधाजनक हो, लेकिन इसके चलते स्थानीय बाजारों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। जब लोग शहर के बाजारों से खरीदारी करते हैं, तो इसका सीधा असर शहर की अर्थव्यवस्था पर पड़ता है।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शॉपिंग से सिर्फ बड़ा मुनाफा ऑनलाइन प्लेटफार्मों को होता है, जबकि शहर के छोटे व्यापारी और उनके कर्मचारी इससे नुकसान उठाते हैं।व्यापारी सुरक्षा फोरम का उद्देश्य शहर की आर्थिक प्रगति में सहयोग करना और स्थानीय व्यापारियों को सशक्त बनाना है। इस बैठक में शामिल अन्य व्यापारियों ने भी फोरम की इस अपील का समर्थन किया। बैठक में प्रमुख रूप से अजय गर्ग, संजय अग्रवाल, विकास शर्मा, राजीव गर्ग, नितिन कुच्छल, कपिल सिंधी, सागर अरोड़ा, सन्मति जैन, एडवोकेट मुनीश शर्मा, पुलकित अग्रवाल, रोहित भाटिया, सुशील सैनी, सचिन सिंगल और शिवम उपस्थित रहे। सभी ने दीपावली के अवसर पर स्थानीय बाजारों से खरीदारी करने की आवश्यकता पर बल दिया और शहरवासियों से इसमें सहयोग करने की अपील की। बैठक के दौरान एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई कि फोरम की आगामी बैठकों का आयोजन अब शहर के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा। ताकि हर क्षेत्र के व्यापारी अपनी समस्याओं और विचारों को साझा कर सकें। फोरम के सभी सदस्यों को आगामी बैठकों में परिचय पत्र ;आईडी कार्डद्ध और उनके प्रतिष्ठानों के लिए संगठन की ओर से विशेष नेम प्लेट भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह कदम फोरम के सदस्यों की पहचान और प्रतिष्ठानों की विश्वसनीयता को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।