वनबंधु परिषद शिलचर महिला समिति के तत्वाधान में दीपावली मेला आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। एकल विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बनबंधु परिषद, एकल विद्यालय समिति तथा शिलचर चैप्टर की महिला सदस्याओं ने आशीर्वाद विवाह भवन में दीपावली मेले का आयोजन किया, जिसमें स्थानीय महिलाओं ने दीपावली से संबंधित विविध प्रकार के कुल २१ स्टाल लगाया था। मेले का शुभारंभ सुजीत खण्डेलवाल तथा अंजु खण्डेलवाल द्वारा गणेश प्रतिमा की पूजा अर्चना से हुआ। इसके पश्चात उन्होंने एकल विद्यालय के सहायतार्थ कुछ राशि भी प्रदान की। मेले में विशेष तौर पर गांव के लोगों द्वारा तैयार किया हुआ सामान और मशाले भी बिक्री हो रहे थे ताकि उन्हें भी स्वाबलंबन का मौका मिले।

आशीर्वाद भवन के विशाल प्रांगण में विविध प्रकार के सजे-धजे दुकानों से मेले की शोभावृद्धि हो रही थी। जिसमें महिलाओं के कपड़े, आभूषण, बेडसीट, घर में उपयोगी बस्तुओं के अलावा खाने पीने की भी दुकानें शोभायमान हो रही थी। दिवाली मेले में लगे स्टालों में प्रमुख रुप से सुंदरी पटवा, कुसुम मालू, बबिता डागा, नीलम सांड, रेणु पटवा, मनीषा पुगलिया, सोनिया वैद, दिव्या जैन, रिन्की राय, पोमी देव, दिव्या चोरड़िया, शांति कलेक्शन, अलंकारा इत्यादि ने अपना दुकान लगाया था। खाने पीने में दूसरी बीबी, हैश टैग, केक की दुकान इत्यादि शामिल थे।

ज्ञात हो कि बनबंधु परिषद महिला समिति द्वारा पिछले ६-७ वर्षों से यह मेला का आयोजित किया जा रहा है। जिसका सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हो रहा है, जैसे कि इस मेले में सामान बिक्री कर जो मुनाफे की राशि प्राप्त होती है, उसे एकल विद्यालय के सहयोग हेतु प्रदान कर दिया जाता है। मेले में बनबंधु परिषद महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीरु शर्मा, कोषाध्यक्ष शेफाली खण्डेलवाल, पूर्व अध्यक्षा हेमलता सिंगोदिया, संरक्षक विमला जैन, प्रमुख सदस्याओं में श्रीमती सुन्दरी पटवा, किरण भूरा, बबिता डागा, विनीता खण्डेलवाल, प्रतिभा जैन इत्यादि उपस्थित थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post