श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ में विधिक कार्यशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ में एक विधिक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका विषय सायवर लॉ तथा डिजिटल प्राइवेसी सुरक्षा की चुनौतिया-विधिक परिप्रेक्ष्य। इसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिव रितिश सचिदेवा उपस्थिति हुए। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि हरचन्द सिंह कॉलेज ऑफ खुर्जा के प्राचार्य डॉ0 रविन्द्र प्रताप सिंह उपस्थिति हुए। सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलित करके तथा पुष्प गुच्छ भेंट करके अतिथियों का स्वागत किया। महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल ने कहा कि सायवर सुरक्षा आज का ज्वलन्त विषय है। उन्होंने कहा कि जीवन के अधिकांश कार्य इन्टरनेट के माध्यम से हो रहे है, किन्तु सटीक जानकारी के अभाव में व्यक्ति सायवर अपराध का शिकार हो रहे है। उन्होंने कहा कि इस कारण इस विषय को लेकर आज यह विधिक साक्षरता षिविर का आयोजन किया गया है, ताकि सायवर सुरक्षा के नये चलन तथा कठिनाइयों के विषय में सबको जागरूक किया जा सके।

विधि के छात्र-छात्राओं द्वारा सम्बन्धित विषय पर विचार व्यक्त किये। आयान त्यागी ने कहा कि सायवर सुरक्षा क्या है। वंशबर्धन ने कहा कि आज कल सभी संस्थाओं में व्यक्ति मोबाईल तथा इन्टरनेट का यूज करते है, इन्हे सायवर हमले से बचाना जरूरी है, ताकि हमारा डेटा सुरक्षित रह सके। छात्र अब्दुल समद ने कहा कि नित्य प्रति के कार्य सही प्रकार से करने के लिए सायवर सुरक्षा की जानकारी आवश्यक है। 

मुख्य अतिथि रितिष सचिदेवा ने कहा गया कि वर्तमान में सायवर फ्राॅड़ अधिक हो रहे है। आजकल हैकर बहुत एडवांस हो गये हैं, जो कुछ समय में ही सिस्टम को हैक कर लेते है। ऐसे में हमें हैकर से बचाने के लिए सायवर सुरक्षा की जरूरत पड़ती है। इस विषय में सभी सजकता से मिल जुल कर ही समस्या का समाधान कर सकते है, ताकि अपने महत्वपूर्ण डाटा को सुरक्षित रखा जा सके। डॉ0 रविन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि सायवर अपराध के विषय में जानकारी होना सबके लिए जरूरी हो गया है। सायवर सुरक्षा तीन प्रकार की होती है, जिसमें एप्लीकेशन सुरक्षा, नेटवर्क सुरक्षा तथा क्लावड़ सुरक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि अगर हमें जीवन में आगे बढ़ना है तो हमें नई तकनीक को जानना तथा अपनाना बेहद जरूरी है। कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य डॉ0 पूनम शर्मा ने सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट करके उनका आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की प्रवक्ता आंचल अग्रवाल द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में श्री राम कॉलेज ऑफ लॉ के सभी शिक्षक और विद्यार्थियों का सहयोग रहा। कार्यक्रम में संजीव कुमार, सोनिया गौड़, आंचल अग्रवाल, राममनू प्रताप सिंह, आकांक्षा त्यागी, डॉ0 हीना गुप्ता, अमितोश कुमार, मिनी सिंघल, रितु धीमान, विनय तिवारी, प्रीती व त्रिलोकचन्द ने सभी विद्यार्थियांे को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

Comments