स्नेहा सिंघल, शिलचर। भाजपा उम्मीदवार निहार रंजन दास ने धोलाई निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। गुरुवार को उन्होंने जिले के संरक्षक मंत्री जयंत मल्ला बरुआ समेत कई कद्दावर भाजपा नेताओं के साथ जिला आयुक्त कार्यालय में नामांकन पत्र जमा किया. कछार जिला समिति ने नामांकन जमा करने के अवसर पर सिलचर के टाउन क्लब मैदान में एक विशाल नामांकन बैठक का आयोजन किया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मिहितेश द्विवेदी, मंत्री जयंत मल्ल बरुआ, लखीपुर विधायक कौशिक रॉय, जिला भाजपा अध्यक्ष बिमलेंदु रॉय, सांसद परिमल शुक्लाबैद्य, करीमगंज सांसद कृपानाथ माला, करीमगंज जिला भाजपा अध्यक्ष सुब्रत भट्टाचार्य, सिलचर विधायक दीपायन चक्रवर्ती, उदारबंद विधायक मिहिरकांति उपस्थित थे। सोम, कणाद पुरकायस्थ और अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
बैठक में मंत्री जयंत मल्ल बरूया व अन्य ने कहा कि बदलाव के लिए लोगों से भाजपा प्रत्याशी निहाररंजन दास को 70 हजार मतों से जिताने का आग्रह किया. इससे धोलाई विधानसभा क्षेत्र में धोलाई की जनता को सांसद और विधायक दोनों मिलेंगे। जिस प्रकार वर्तमान सांसद ने धलाई के विकास के लिए अथक प्रयास किया है उसी प्रकार निहाररंजन दास भी भारी मतों से जीतकर विधायक पद पर धोलाई के विकास को गति देने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। सभा के अंत में भाजपा प्रत्याशी निहार रंजन ने करीब 5 हजार समर्थकों के साथ विशाल जुलूस के माध्यम से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया