डॉ मसानिया को दिया जायेगा लाइफ टाइम साहित्यसेवा सम्मान

शि.वा.ब्यूरो, मालवा। हिंदी रक्षक अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह 2024 मंच की अमेरिका शाखा, लंदन शाखा एवं दिव्योत्थान एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच द्वारा 12वां अंतर्राष्ट्रीय सम्मान 2024 विराट स्वरुप में दिनांक १७ नवम्बर २०२४ रविवार को प्रीतमलाल दुआ सभागृह  में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर आगर मालवा के साहित्यकार ,राज्यपाल पुरस्कृत प्राचार्य डॉ दशरथ मसानिया को जीवन पर्यन्त साहित्य सेवा सम्मान दिया जायेगा।

उल्लेखनीय है डॉ मसानिया विगत 2011 से हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य कर रहे हैं। १२५ से अधिक चालीसा लिखकर विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। हिन्दी को 230 दोहों में समेट कर व्याकरण,गद्य पद्य,रस छंद अलंकार को गायन शोध के रूप में प्रस्तुत किया है। 
Comments