शि.वा.ब्यूरो, आगरा। छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व के उद्देश्य के साथ अप्सा खेलकूद फिएस्टा 2024 के अंतर्गत ’एथलेटिक मीट एवं पुरस्कार वितरण’ समारोह का आयोजन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में किया गया, जिसमें अप्सा से संबद्ध 35 विद्यालयों के 468 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डिंपी महेंद्रू , रूपाली शर्मा, अरसला नदीम, तथा शिवानी ने मुख्य अतिथि - श्री राज कुमार सांगवान (अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित (वर्ल्ड रैंक 4) एशियन गोल्ड मैडलिस्ट, पूर्व हैवी वेट बॉक्सर), गीता सांगवान, अप्सा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों, शिक्षकों तथा क्रीड़ांगन में उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक स्वागत किया।
अप्सा अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया कि एथलेटिक मीट का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। मुख्य अतिथि तथा अप्सा के पदाधिकारियों के द्वारा ऊर्जा तथा स्फूर्ति की प्रतीकात्मक मशाल प्रज्वलित कर कार्यक्रम के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद प्रभारी क्रीडा शिक्षक नरेंद्र कुशवाहा ने प्रेम, सौहार्द ,भाईचारे तथा खेल की भावना के विकास हेतु सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलाई। अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने सभी का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से छात्रों के अंदर नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा भावना तथा आपसी सद्भाव का विकास होता है।
अप्सा स्पोर्ट्स फिएस्टा के कोऑर्डिनेटर श्री त्रिलोक सिंह राणा ने अप्सा स्पोर्ट्स फिएस्टा की आख्या का वर्णन किया। उन्होंने बताया कि खेलकूद फिएस्टा में हैंडबॉल, ताइक्वांडो, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, स्विमिंग, टेबल टेनिस, कबड्डी, स्केटिंग, जिमनास्टिक, बॉक्सिंग, टग ऑफ वार, ट्रैक एंड फील्ड के साथ 17 खेल प्रतियोगिताओं का, 20 विद्यालयों में, 36 श्रेणियों तथा 140 उपश्रेणियों में आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 6000 बच्चों ने भाग लिया। एथलेटिक मीट में बालक एवं बालिका (वरिष्ठ तथा कनिष्ठ वर्ग ) के लिए ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में लांग जम्प, (ऊँची कूद), जेवलिन थ्रो, शाटपुट थ्रो, डिस्कस थ्रो के साथ ही विभिन्न रेसों में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वयं को सर्वश्रेष्ठ साबित करने का भरसक प्रयत्न किया।
पुरस्कार वितरण समारोह में समस्त प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा लगभग 150 स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक तथा 150 ट्रॉफियाँ देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में देश के युवाओं को खेल में अपना कैरियर बनाने के लिए प्रेरित किया और खेलों की वर्तमान समय में महती आवश्यकता तथा उपयोगिता बताई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र को किसी न किसी खेल में अवश्य भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हार या जीत तो सिर्फ एक वक्त होगी, पर खेलने से आजीवन हमारे शरीर में स्फूर्ति रहती है और विद्यार्थी अपने खेल के बेहतरीन प्रदर्शन के द्वारा खुद की तरक्की करें, साथ ही साथ अपने अच्छे खेल प्रदर्शन से देश का नाम भी ऊँचा करके देश का गौरव बढ़ाएँ। अप्सा सदस्यों में समारोह में सबसे पहले आने वाले सदस्य योगेश उपाध्याय (प्राचार्य ऑल सेंट स्कूल)को पंक्चुअलिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। अप्सा सदस्यों ने म्यूजिकल चेयर का मनोरंजक खेल खेलकर आज के स्पोर्ट्स फिएस्टा के समापन समारोह को अविस्मरणीय बना दिया।
कार्यक्रम में डॉ. गिरधर शर्मा, डॉ.जीएस राणा, प्रद्युम्न चतुर्वेदी, सुनीता गुप्ता, त्रिलोक सिंह राणा, फादर राघ्य डॉल्फस, रवि नारंग, शेखर भरत सिंह, सुमित उपाध्याय, मनोज बल, डॉ.अभिषेक गुप्ता, रामानंद चैहान, शिल्पा अग्रवाल, वंदना कक्कड़, आरके पांडेय, प्रवीण बंसल, आनंद सिंह, राखी जैन, डॉ. फिरोज खान, डॉ. अखिलेश सिंह, जयवीर चैहान, राजन गोयल, डॉ अविनाश पोखरियाल, अंशु प्रिया, सुजल मिश्रा, सुमित गुप्ता, डॉ. शिव कुमार तिवारी, आरती खुराना, मनीष गुप्ता, तृप्ति गुप्ता, आरके सचदेवा, डॉ. शुभि दयाल, अनिमेष दयाल, कर्नल अपूर्व त्यागी,सी.ए. संजय अग्रवाल, मंजरी अग्रवाल, सुबोध कुमार गुप्ता, दीपक गुप्ता, रिशु अग्रवाल, प्रदीप चाहर, सुमित उपाध्याय, अरविंद श्रीवास्तव, अभि सिरोही, ग्यासुद्दीन खुरैशी, काजल वासुदेव, दिनेश कुमार, प्रिंस कुमार, सरिता कुमारी, जुगल किशोर, राजेंद्र, अनिल बघेल, अंकित, कुलदीप, पंकज, ओंकार, अंकित, रोहित, तरुण सिकरवार, सोमपाल, अर्पणा सक्सैना, डॉ.सुनीता शर्मा, बबिता रानी, शालिनी पंजवानी, रुचि वर्मा, रिंकी श्रीवास्तव एवं रंजना गुप्ता आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।
बता दें कि विद्यार्थियों को ज्ञान के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक, सामाजिक तथा भावनात्मक विकास के पर्याप्त अवसर प्राप्त हों, इसी उद्देश्य में अप्सा सतत् प्रयत्नशील है।