राष्ट्रीय इन्टीग्रेटेड आपदा चेतावनी पोर्टल सचेत का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी वित्त गजेन्द्र कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय इन्टीग्रेटेड आपदा चेतावनी पोर्टल सचेत (Sachet) मोबाइल एप को जनपद के सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें व आमजन में भी इसका प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि यह मोबाइल ऐप Google Play और Apple ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि इस सचेत ऐप से आपदाओं को न्यून करने में मदद मिलेगी। इस एप के जरिये किसी को भी स्थानीय मौसम, तापमान, वर्षा, भूकम्प की तीव्रता, प्रदूषण का स्तर, वज्रपात का अलर्ट तथा अन्य कई आपदाओ की सूचना से सतर्क किया जा सकेगा। उन्होने बताया कि साथ ही क्या करे, क्या न करे के बारे मे भी जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि आप राष्ट्रीय इन्टीग्रेटेड आपदा चेतावनी पोर्टल सचेत (Sachet)  मोबाइल एप को सभी अपने-अपने मोबाइल में डाऊनलोड करने के साथ-साथ उक्त मोबाईल ऐप का व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें।

Comments