वैली व्यू कल्ब के तत्वाधान में दो विद्यालयों में शांति पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। आज लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली व्यू, जो लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा संचालित एक परियोजना है, ने बिना किसी सीमा के शांति विषय पर शांति पोस्टर प्रतियोगिता (ड्राइंग प्रतियोगिता) का आयोजन किया।  प्रतियोगिता दो अलग-अलग स्कूलों में आयोजित की गई थी जिसमें डैफोडिल्स स्कूल, मालुग्राम, सिलचर में कुल 252 छात्रों ने भाग लिया था।  वहां पर्यवेक्षक के रूप में क्लब अध्यक्ष बंदिता त्रिवेदी रॉय प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सौरभ सेन, शर्मिष्ठा मिश्रा, श्यामल दास, दीप्ति दत्ता, सरिता सिंह, जयस्मिता चौधरी और सुष्मिता गोस्वामी थीं।

 जे के साथ.  और।  गनीर गांव स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में 72 विद्यार्थियों ने भाग लिया।  परियोजना निदेशक समसुल इस्लाम के साथ-साथ यासी की ओर से इनामुल हक लस्कर, अब्दुल अहद लस्कर, साजन लस्कर पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे और स्कूल की ओर से शिक्षक हनीफ आलम माजरभुइया, शाहिद अहमद लस्कर और यासी, कटिगरा विधानसभा समिति के महासचिव गुलजार . हुसैन, बिग भुइयां आदि उपस्थित थे  क्लब वैली व्यू गाइड लायन संजीव रॉय ने दोनों स्कूल अधिकारियों, विशेष रूप से अफजल हुसैन लश्कर हेडमास्टर जे.आर.  हायर सेकेंडरी और बाबी दत्त डे वाइस प्रिंसिपल, डैफोडिल्स स्कूल को उनके विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।
Comments