शि.वा.ब्यूरो, खतौली। त्यौहारी सीजन में मद्देनजर माप विज्ञान विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है। बांट माप निरीक्षक कल्पना तोमर ने सघन चैकिंग के दौरान दुकानों पर ग्राहक बनकर खतौली में 4 मोरना व भोपा क्षेत्र में 2-2 दुकानों पर मिठाई तुलवायी, जिसमें 2 दुकानदारों द्वारा डिब्बे सहित मिठाई का वजन किया गया तथा 6 दुकानदारों द्वारा 500 ग्राम मिठाई के स्थान पर 480.100 ग्राम दी गयी। विभागीय निरीक्षक कल्पना तोमर ने बताया कि सभी दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है, सभी के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन गैस सिलेन्डर, ज्वैलर्स, मिठाई व किराना आादि के प्रतिष्ठानों पर पैनी नजर रखी जायेगी तथा नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा।
कल्पना तोमर का कहना है जागरुकता के अभाव में दुकानदार मनमानी करते हैं। उन्होंने बताया कि धोखाधड़ी से बचने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक होना पडेगा। उन्होंने बताया कि मिठाई के डिब्बे का वजन 140-170 ग्राम तक होता है, जिसने दुकानदार मिठाई के साथ तौल कर प्रति डिब्बा ग्राहक को 140 से 170 ग्राम तक कम मिठाई देकर घटतौली करते हैं। उन्होंने कहा कि मिठाई का वजन डिब्बे के वजन से अलग करके ही तुलवाना चाहिए।