विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। विद्योत्तमा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय गंगधाडी में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं और तथा शिक्षिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने विभिन्न रूपों में मेहंदी लगाकर अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया।

मेहंदी प्रतियोगिता में सना प्रथम, महक द्वितीय तथा नेहा और अर्शी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर शिक्षिकाओं के समूह में प्रियांशी, मुस्कान और  प्रिया को सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया। बतौर मुख्य अतिथि  शशि भारद्वाज एवं  प्राचार्य डॉक्टर कविता वर्मा ने छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में रश्मि गौतम, सुलक्षणा आर्या, पारुल, प्रियंका वर्मा, संध्या, प्रियांशी, आयुषी, कोमल, अनीता देवी, साधना सोम, राधिका, स्नेहा, रीना चौधरी, प्रिया, मुस्कान वर्मा, विमला शर्मा, शकुंतला देवी, सुनीता, बबली व कमलेश आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post