जन सूचना एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया

गौरव सिंघल, सहारनपुर। अपर आयुक्त प्रशासन सुरेन्द्र राम की अध्यक्षता एवं उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक सुधार विभाग के डॉ. राहुल सिंह, स्टेट रिसोर्स पर्सन आरटीआई राजा राम, सेवा निवृत्त आईएएस, स्टेट रिसोर्स पर्सन आरटीआई  वीके गंगवार,  मुख्य निरीक्षक राजकीय कार्यालय की उपस्थिति में सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 तथा उत्तर प्रदेश जनहित गारंटी अधिनियम 2011, उ0प्र0 सूचना का अधिकार नियमावली 2015 के मुख्य प्राविधानों के संबंध में सहारनपुर मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जन सूचना अधिकारियों, प्रथम अपीलीय अधिकारियों को आवेदनों एवं प्रथम अपीलों को ऑनलाईन प्राप्त किए जाने हेतु वेब पोर्टल के समुचित क्रियान्वयन के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी जन सूचना अधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि सूचना के निस्तारण में अधिनियम की धारा व उ0प्र0 सूचना का अधिकार अधिनियम नियमावली में निहित प्राविधानों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। स्टेट टीम हैड आरटीआई ऑनलाइन डॉ. राहुल सिंह द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि राज्य में आईटीआई ऑनलाइन व्यवस्था लागू है, जिसका लाभ जनता द्वारा लिया जा सकता है। पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बढाने के लिए ऑफलाईन के साथ-साथ ऑनलाइन व्यवस्था भी लागू की गयी है। जनहित गारण्टी अधिनियम 2011 के तहत जनता को सेवा का अधिकार भी प्राप्त हो गया है, जिसके अन्तर्गत 421 सेवाएं अन्तर्निहित है। इन सेवाओं को शासन की मंशा के अनुसार निश्चित समयबद्धता के साथ क्रियान्वित किया जाना है। 

वीके गंगवार ने जनहित गारण्टी अधिनियम के बारे में बताया कि सेवा देर में देने अथवा जानबूझकर की स्थिति में सेवा देने हेतु पदाभिहित अधिकारी पर अर्थदण्ड अधिरोपित किए जाने की व्यवस्था है, इसके साथ ही संबंधित अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की भी संस्तुति की जा सकती है। जनहित गारण्टी अधिनियम के अनुश्रवण एवं समीक्षा हेतु राज्य स्तर पर राजकीय कार्यालय निरीक्षणालय (प्रशासनिक सुधार विभाग) उ0प्र0 प्रयागराज के मुख्य निरीक्षक एवं उप मुख्य निरीक्षक को अधिकृत किया गया है। मण्डल के लिए कुलदीप भारद्वाज निरीक्षक राजकीय कार्यालय (मण्डलीय अधिकारी) को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुलदीप भारद्वाज, निरीक्षक, राजकीय कार्यालय सहित तीनों जनपदों के मंडलीय एवं जनपद स्तरीय अधिकारी, तहसीलदार उपस्थित रहे।


Comments