मदन सुमित्रा सिंघल, मुंबई। अगरतला ट्रेन गुरुवार दोपहर हाफलोंग के पास डिबालोंग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रेलवे के आलाधिकारिगणो एवं चिकित्सा टीम पहुँच कर स्थिति को नियंत्रित करने तथा यात्रियों की सुविधा के लिए इंतजाम करने के साथ साथ पटरियों को यथावत करने के लिए काम कर रहे हैं। लामङिंग में हेल्पलाइन पर सभी जानकारी उपलब्ध है। हालाँकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रेलवे की मेडिकल टीम मौके पर पहुंच चुकी है।
यह पता नहीं चल पाया है कि लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के 8 डिब्बे इंजन समेत कैसे पटरी से उतर गए। इस रेल गाङी के पटरी से उतरने के कारण रेलों का आगमन ठप्प हो गया। दुर्गा पूजा में आये लोगों को वापस देश के अन्य हिस्सों में जाना था। मुख्यमंत्री ने संदेश देकर कहा है कि सकुन की बात है कि कोई जख्मी नही हुआ तथा यथाशीघ्र रेल सेवा बहाल की जायेगी।