डाॅ. अंकुर गुप्ता ने एसडीएम को भेट की स्वयं के द्वारा संकलित और संपादित पुस्तक वीरांगना

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। स्वर्गीय लाला राम चंद्र सहाय रूरल डेवलपमेंट फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष, लेखक और समाजसेवी डॉ अंकुर प्रकाश गुप्ता "मानव" ने एसडीएम मोनालिसा जोहरी से शिष्टाचार भेट के दौरान स्वयं के द्वारा संकलित और संपादित पुस्तक आजादी का एक ज्वलंत इतिहास वीरांगना प्रदान की।

डाॅ. अंकुर गुप्ता ने एसडीएम को बताया कि इस महत्वपूर्ण पुस्तक में 76 क्रांतिकारी महिलाओं के जीवन और उनके बलिदानों को संकलित किया गया है, जिन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अमूल्य भूमिका निभाई थी। उन्होंने बताया कि पुस्तक में स्वतंत्रता संग्राम की उन वीरांगनाओं का विशेष रूप से उल्लेख किया है, जिन्होंने इतिहास में अद्वितीय योगदान दिया, लेकिन जिनकी कहानियाँ कहीं खो गई थीं। उन्होंने बताया कि इस पुस्तक को संकलित करने का उद्देश्य इन महान महिलाओं के बलिदानों को समाज के सामने लाना और उनके प्रेरणादायक जीवन को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना है। 

डॉक्टर गुप्ता ने कहा कि आज समाज को ऐसे अधिकारियों की आवश्यकता है, जो जनता की समस्याओं को समझें और उनका निस्तारण त्वरित गति से करें। एसडीएम मोनालिसा जोहरी ने डॉक्टर गुप्ता के साहित्यिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि समाजसेवा और साहित्यिक कार्यों का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रेरणादायक पुस्तकों का समाज में विशेष महत्व है, जो लोगों को अपने राष्ट्र और समाज के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाती हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post