श्रीराम कॉलेज में खाद्य सुरक्षा चुनौतियों एवं समाधान पर चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का दूसरा दिन

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के कृषि विज्ञान विभाग में खाद्य सुरक्षा चुनौतियों एवं समाधान पर चल रहे दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के दूसरे दिन समापन अवसर पर मुख्य अतिथि उप निदेशक कृषि, मु0नगर डॉ संतोष कुमार यादव तथा विशिष्ट अतिथि श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के निदेशक डा0 एसएन चौहान, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा. प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार, डीन एकेडमिक्स डा विनीत कुमार शर्मा, विभाग के अध्यक्ष डॉ. नईम एवं गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ श्वेता राठी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि, मु0 नगर डॉ संतोष कुमार यादव ने बताया कि दूध में सबसे ज्यादा पानी वसा प्रोटीन कैल्शियम आदि घटक पाए जाते हैं, मनुष्य की ग्रोथ के लिए तथा स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। उन्होंने बताया कि मनुष्यों के लिए बहुत लाभदायक है। उन्होेंने बताया कि खाद्य की उपलब्धता के साथ-साथ उसको संग्रहीत करना भी अनिवार्य है। जिससे आपातकाल की स्थिति में उस खाद्य पदार्थ को उपयोग में ला सके तथा उसे बेकार होने से भी बचाया जा सके।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा अशोक कुमार ने बताया कि हमारे देश में बढ़ती हुई जनसंख्या तथा घटती हुई भूमि के कारण भविष्य में खाने  में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए दूध से निकलने वाले प्रोडक्ट भी प्रयोग करना अनिवार्य है। दूध एक ऐसा  प्रोडक्ट है जिसमे सभी पोषक तत्व होते है इसलिए डेरी किसान को अपने डेयरी से दूध का अधिक से अधिक उत्पाद करना चाहिए। उन्होंने बताया कि श्री राम कॉलेज के कृषि विभाग में होने वाली बढ़ोतरी हमेशा संगोष्ठी तथा अन्य प्रदेशों एवं राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता छात्रों को होने वाली परेशानी है तथा उनसे निबटने के लिए रास्ता दिखाता रहेगा।
सेमिनार के दौरान अलग अलग प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्रताप करने वालो में बी एस सी एग्रिकल्चर से अंकिता कुमारी (काजू बर्फी श्रेणी), जिया राज (योगर्ट  श्रेणी), आचल कुमारी (फ़रोज़ेन् डिस्सर्ट श्रेणी), निराला कुमार (छेना पेड़ा श्रेणी ), राहुल कुमार (हर्बल घी श्रेणी), आदित्य राज (वहेय् ड्रिंक श्रेणी) राहुल कुमार (इम्प्रूव मिल्क क्वालिटी ) निशिका कुमारी (दाल पकौडा) पुरस्कार प्रदान किया गया। इस दो दिवसीय कार्यशाला में 250 शोधकर्ताओं ने सफलतापूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसमें 80 प्रोडक्ट डेवलपमेंट 27 पोस्टर कंपटीशन पांच गेस्ट लेक्चर, 55 रिसर्च पेपर पब्लिश हुए 15 ओरल प्रेजेंटेशन प्रतिभागियों में भाग लिया, जिसमें 24 पुरस्कार प्रोडक्ट डेवलपमेंट में अभ्यर्थियों को मिले तथा तीन पुरस्कार पोस्टर प्रेजेंटेशन में प्राप्त किए तीन पुरस्कार ओरल प्रेजेंटेशन में प्राप्त किए प्रतिभागियों ने प्राप्त किया।
दो दिवसीय सेमिनार का सफल संचालन प्रवक्ता उमरा रहमानी ने किया। कार्यक्रम में श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार, श्रीराम कॅालेज की प्राचार्या डॉ0 प्रेरणा मित्तल, विभागाध्यक्ष डॉ0 नईम, डॉ0 अंजली, डॉ0 आबिद अहमद, डॉ0 प्रवीण मलिक, डॉ0 विक्रांत, डॉ0 मनोज कुमार, डॉ0 प्रदीप सिंह, डॉ0 रिया कुमारी एवं राजकुमार का सराहनीय योगदान रहा।
Comments