शि.वा.ब्यूरो, खतौली। नवरात्र के तीसरे दिन मां चन्द्रघंटा की आराधना के लिए पति दिलीप गुप्ता व दोनों बच्चों संग तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता दुर्गामन्दिर पहुंची, जहां श्री दुर्गा मन्दिर कमेटी के प्रधान तेजेन्द्र भाटिया व युवा व्यापारी नेता रवि ग्रोवर ने तहसीलदार दम्पत्ति को माता की चुनरी व तस्वीर भेंट करके सम्मानित किया। इस दौरान मान्यता प्राप्त पत्रकार हवलेश कुमार पटेल, रीडिंग टूडे के सम्पादक रिंकू गुप्ता व गौरी शंकर गौरी को भी माता की चुनरी भेट कर सम्मानित किया गया।
नवरात्र के तीसरे दिन दुर्गापुरी स्थित श्री दुर्गामन्दिर में सुन्दर भजन व चौकी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजीव ग्रोवर, हनी ग्रोवर व रवि ग्रोवर सहित अन्य श्रद्धालुओं ने अपने भजनों से माहौल को पूरी तरह भक्तिमय कर दिया। मन्दिर में भक्ति का रस इस कदर बहा कि श्रद्धालु मस्ती में झूमने को मजबूर हो गये। कार्यक्रम के दौरान राजीव ग्रोवर ने बताया कि बीते दिवस मन्दिर कमेटी ने संकल्प लिया है कि माता के केबिन को सोने का बनाया जाये, जिसमें अनुमानित रूप से लगभग 70 से 80 लाख का खर्चा आने की सम्भावना है, लेकिन पंजाबी समाज सहित समग्र श्रद्धालुओं ने इस संकल्प को पूरा करने की ठान ली है और अभी तक इस मद में संकल्प के दूसरे दिन तक लगभग 7-8 लाख रूपये एकत्रित भी हो चुके हैं। इसी श्रंखला में श्री दुर्गामन्दिर कमेटी के कोषाध्यक्ष राजकुमार मंगवानी की पुत्री यासिका मंगवानी ने आज 31 हजार की धनराशि देकर इस कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका अदा की। बता दें कि यासिका अपने पति संग आस्ट्रेलिया बस चुकी हैं और आजकल अपने मायके आयी हुई है।
प्रथम नवरात्रि से सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर में माता रानी की चैकी का आयोजन किया जा रहा है। श्री सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर कमेटी के प्रमुख तेजेन्द्र मोहन भाटिया ने बताया कि श्री सिद्ध पीठ दुर्गा मंदिर में 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक 7.30 बजे से 9.00 माता के भजन आदि का निरन्तर आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर को भव्य विशाल 135वां जागरण आयोजित किया जायेगा, जिसमें माता रानी का गुणगान फरीदाबाद की शुभ दिल सहगल पार्टी द्वारा किया जाएगा।
आज के कार्यक्रम में तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के पति सूचना विभाग के मंडलीय उप निदेशक दिलीप गुप्ता ने मन्दिर कमेटी को 5100/- दान दिये। नवरात्र के अवसर पर श्रीदुर्गामन्दिर में होने वाली चौकी में दिनेश सूरी, लेखराज मेहता व विजय मेहता मुख्य यजमान रहे। कार्यक्रम में कुशाग्र ग्रोवर, रामजी, राजीव ग्रोवर, हनी ग्रोवर, रवि ग्रोवर, धीरज सूरी आदि की सराहनीय योगदान रहा।