मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन के मद्देनजर मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी 16-मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराए जाने हेतु जिला पंचायत सभागार में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित मास्टर ट्रेनर्स को निर्देश दिए की आगामी 16- मीरापुर विधानसभा उप निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण एवं पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना है। उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के जो दिशा निर्देश है उसको भली-भांति अच्छे से पढ़ कर समझ लें। उन्होंने कहा कि मास्टर ट्रेनर्स का दायित्व निर्वाचन प्रक्रिया को सफल कराए जाने में बहुत ही अहम भूमिका होती है। 

उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी मास्टर ट्रेनर्स से कहां की आज जो निर्वाचन कार्य के संबंध में प्रशिक्षण के माध्यम से समझाया जा रहा है उसको ध्यान पूर्वक समझ लें, यदि कहीं पर कुछ समझ में ना आ रहा हो तो, दोबारा उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने सभी मास्टर ट्रेनर से कहां जिस तरह आप लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, इसी तरह से सभी मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करवाएं।

अपर जिला अधिकारी गजेंद्र कुमार ने निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में पोलिंग पार्टी रवाना होने का समय, मतदान स्थल पर पहुचने के उपरान्त निर्वाचन कार्य, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय के द्वारा किये जाने वाले कार्य, वी0यू0, कन्ट्रोल यूनिट, वी0वी0 पैट, 17ए रजिस्टर, प्रारुप 17बी भाग-1 आदि के बारे में विस्तार पूर्वक  प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित प्रशिक्षण से सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments