बुखार अपने आप में कोई बीमारी नहीं, बल्कि अन्य किसी बीमारी का लक्षण मात्र हैः डाॅ.अवनीश

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। संचारी रोगों से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग ने अपनी कमर कस रखी है। संचारी रोगों की पहचान और उनका निवारण करने के लिए चिकित्सा विभाग ने दर्जनों मेडिकल कैम्प में आयोजित करके जहां ग्रामीण क्षेत्रों में संचारी रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया, वहीं ग्रामीणों की जांच करके संचारी रोगों की पहचान करके उनके निवारण के उपाय किये गये।

चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि मौसम बदलते ही संचारी रोगों के प्रति सचेत कराने के लिए सीएचसी क्षेत्र के लगभग दर्जन भर गांवों में शिविर आयोजित किये जा चुके हैं, जिनमें ग्रामीणों को न केवल संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया गया, बल्कि उनकी जांच करके संचारी रोगों की पहचान करके उनको उपचारित भी किया गया। 

शिक्षा वाहिनी से संक्षिप्त बातचीत में डाॅ. अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि बुखार के बारेमें लोगों को अनेक भ्रांतिया हैं, लेकिन बुखार अपने आप में कोई बीमारी नहीं है। उन्होंने बताया कि बुखार शरीर में होने वाली किसी अवांछित क्रिया या बीमारी का इशारा या लक्षण मात्र है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी थकावट, सिरदर्द, चोट या अन्य किन्हीं भी कारणों से बुखार हो सकता है। इसलिए बिना चिकित्सक की सलाह के पैरसिटामोल या अन्य किसी भी दवाई का सेवन नहीं करना चाहिए। उन्होंने अपील की है कि किसी भी संचारी रोग का अंदेशा होने पर योग्य चिकित्सक या सरकारी अस्पताल से सम्पर्क करना चाहिए।

Comments