नृसिंह अखाड़ा में महाप्रसाद वितरित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर।  दुर्गा पूजा विजय दशमी एवं लक्खी पूजा धूमधाम से मनाने के साथ पूजा चयन दता ने नृसिंह अखाड़ा में एक हजार से अधिक स्वादिष्ट एवं मसालेदार खिचड़ी का महाप्रसाद वितरित किया जिसमें मलय भट्टाचार्य बबलू यादव सहित कई भक्तों ने सेवा प्रदान की। श्री नरसिंह विग्रह परिचालना समिति के महासचिव विकास सारदा के नेतृत्व में भंडारा लगाया गया। सारदा ने दता परिवार एवं समस्त सेवा करने वाले भक्तों का आभार व्यक्त किया। बताया कि नृसिंह अखाड़ा में पूजारी अर्नेश मिश्र मदन झा सहित हमारे आठों देवी देवताओं की पूजा करने के साथ साथ विभिन्न संगठनों द्वारा धार्मिक आयोजन भजन कीर्तन भंडारा आयोजित करने की सभी व्यवस्था उपलब्ध है।

Post a Comment

Previous Post Next Post