शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत सभागार में शारदीय नवरात्रि, महानवमी तथा दुर्गा मूर्ति विसर्जन/दशहरा दीपावली आदि त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने तथा शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतो, जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि साफ सफाई नियमित रूप से सुश्निचित की जाये । उन्होने कहा कि नगर पालिका एवं नगर पंचायत अपने शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो मे साफ-सफाई के साथ-साथ फोगिंग एवं एन्टी लार्वा का छिडकाव कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित करते हुए कहा कि पर्याप्त प्रकाश हेतु विधुत व्यवस्था दुरुस्त की जाये तथा कोई भी ऐसा स्थान छूटने न पाए जहां तार लटकते हुए दिखयी दे रहे हो तथा जो ट्रासफार्मर खराब स्थिति में है उनको ससमय ठीक करा लिया जायें।
उन्होने कहा कि आगामी त्योहारों में कोई नई परंपरा को न जोड़ा जाएं, कोई भी कार्यक्रम बिना अनुमति के न किया जाये। उन्होंने कहा कि दशहरे के दिन रावण के पुतले के ऊचाई के बराबर उसके चारो तरफ पर्याप्त दूरी रखते हुये बैरीकेटिंग की जाये, जिससे कोई दुर्घटना न हो सके। उन्होने कहा कि खादय पदार्थो की वस्तुओ पर विशेष ध्यान रखा जाये तथा खाद्य पदार्थो की निरन्तर जांच कर, मिलावट पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि जुलूस निकालते वक्त प्रर्याप्त ऊंचाई रखे, जिससे झांकी बिजली के तारो को छू न पाये, जिससे कोई घटना घटित न हो। उन्होने कहा कि आगामी सभी त्यौहारो को आपस में भाई-चारे एवं शान्तिपूर्वक ढंग से मनाया जाये।
उन्होने कहा कि कोई भी कार्यक्रम का आयोजन सडक मार्ग को बाधित करके नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि आम आदमी की सुविधा प्राथमिकता पर हो , आम आदमी का जीवन बाधित नही होना चाहिये। किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मिडिया पर कोई भी भढकाऊ व आपत्ति जनक पोस्ट न की जाये अन्यथा कडी कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देश दिये कि आगामी आने वाले सभी त्यौहारो में जो दायित्व दिये गये है उनका अनुपालन करते हुए सभी त्यौहारो को सकुशल सम्पन्न कराये जाये। । उन्होने कहा कि आवारा पशु मेले मे इधर-उधर घूमते न पाये जाये इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होने पुलिस प्रशासन से कहा कि दशहरा व मूर्ति विसर्जन रेलवे ट्रैक पर खडा होकर न देखे, इस पर पुलिस प्रशासन विशेष ध्यान रखे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने मेला आयोजको कहा कि दशहरे मेले के दिन रावण के पुतले में बडे उडने वाले पटाखो का प्रयोग न किया जाये, तथा सम्बन्धित स्थान पर फायर बिग्रेड एवं ड्रमो के साथ पानी की व्यवस्था भी रखी जाये। जुलूसो में डीजे नियमानुसार ही बजाया जाये एवं पटाखो का अवैध भण्डारण न किया जाये। मेला आयोजको/शान्ति समिति के सदस्यो ने जिलाधिकारी को अपने-अपने सुझाव दिये तथा कहा कि आगामी त्यौहारो को पूर्व की भांति इस बार भी सकुशल व शान्तिपूर्ण तरीके से मनाया जायेगा और प्रशासन का पूर्ण सहयोग करेगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 गजेन्द्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एस0पी0सिटी0 सत्य नारायण प्रजापत, शान्ति समिति के सदस्य तथा सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।