इंटर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता में द दून वैली पब्लिक स्कूल की नदा मोहम्मद रज़ी ने मारी बाजी

गौरव सिंघल, देवबंद। दून वैली स्कूल में क्षेत्रीय स्कूलों की इंटर स्कूल स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें दून वैली पब्लिक स्कूल की नदा रजी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। सी0बी0एस0ई0 बोर्ड की शिक्षा एवं शिक्षणोत्तर गतिविधियों में हब ऑफ  लर्निंग के माध्यम से चहुंमुखी विकास एवं शैक्षिक स्तर के उन्नयन हेतु आयोजित की जाने वाली कार्यक्रमों की श्रृंखला के अन्तर्गत आज अंतर स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें देवबन्द के दून हिल्स एकेडमी, कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल, नवाज़ गर्ल्स पब्लिक स्कूल के साथ दून वैली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। स्कूल के सभागार में स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा, क्वालिटी हेड श्रीमती अर्चना शर्मा, ब्रान्च हैड श्रीमती तनुज कपिल तथा ज्यूरी मेंबर्स ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पार्चन एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 

स्वागत गीत के पश्चात नेशनल कैरेक्टर इज द नीड फॉर डेवलपमेंट नॉर नेशनल वेल्थ विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पक्ष-विपक्ष में तीखे सवाल, सरल जवाब, जोश पूर्ण तर्क वितर्क से अपनी अपनी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया। ज्ञात हो कि सी0 बी0 एस0 ई0 बोर्ड द्वारा दून वैली स्कूल की प्रधानाचार्या सीमा शर्मा को क्षेत्र की शिक्षा के विकास के लिए लीड कोलेबोरेटर के रूप में चयनित कर इस प्रकार की गतिविधियों के आयोजन के लिए नियुक्त किया गया है। इस प्रतियोगिता में नदा मोहम्मद रज़ी प्रथम, मेघना पुण्ड़ीर द्वितीय, (द दून वैली पब्लिक स्कूल), असरा उस्मानी तृतीय (नवाज़ गल्र्स पब्लिक स्कूल) को स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने पुरस्कृत कर शुभकामनाएं दी। 

द दून वैली पब्लिक स्कूल का चयन बेस्ट टीम के लिए हुआ परन्तु नियमानुसार होस्ट टीम होने के कारण नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल को बेस्ट टीम के लिए पुरस्कृत किया गया।  कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल को रनर अप की ट्रॉफी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा ने अपने संबोधन में सभी विद्यार्थियों की वाक्पटुता की प्रशंसा करते हुए आगामी प्रतियोगिताओं में और अधिक तैयारी कर प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभजोत व खुशी ने सफलतापूर्वक किया।

Comments