गौरव सिंघल, देवबंद। नगर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा में स्थित श्री राधा वल्लभ जी के अति प्राचीन मंदिर की पुरातन भव्यता को पुनः स्थापित किए जाने हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य मंत्री बृजेश सिंह के प्रयासों से पर्यटन विभाग द्वारा 6 करोड़ 13 लाख 54 हजार की लागत से होने वाले जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का भूमि पूजन किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के ने कहा कि प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा द्वारा आस्था के प्रतीक धर्म स्थलों के जीर्णोद्घार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य किया जा रहा है, जिसमें श्री मनकेश्वर महादेव मंदिर एवं अति प्राचीन श्री राधा वल्लभ मंदिर के लिए उनके द्वारा प्रदेश सरकार के समक्ष मंदिरों की प्राचीनतम सिद्धता को प्रस्तुत किया गया। जिस पर प्रदेश सरकार ने निर्णय लेते हुए इनके लिए बजट जारी किया। आज इसी कड़ी में श्री राधाबल्लभ प्राचीन मंदिर में श्री ठाकुर जी के परम भक्तों के साथ मिलकर उनके द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम किया गया। उन्होंने प्रदेश यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मंत्रालय के मंत्री का भी धन्यवाद किया। उन्होंने मंदिर में श्री राधा नवरंगी लाल जी के दर्शन, पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर भारी संख्या में भक्तजन एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में श्री राधाबल्लभ मंदिर सेवा ट्रस्ट सदस्य गण एवं मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा राज्य मंत्री को ठाकुर जी का आशीर्वाद स्वरुप पटका एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।
श्री राधा वल्लभ मंदिर के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए भूमि पूजन किया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित नवनीत लाल गोस्वामी, नीरज गोस्वामी, विजय त्यागी, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, डॉ उपेंद्र सिंह, आशुतोष गुप्ता, योगेंद्र गोयल, श्याम कुमार अग्रवाल, राजकिशोर गुप्ता, विपिन भारतीय, अरुण गुप्ता, ठाकुर यशवंत राणा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।